कैण्ट रेलवे स्टेशनसे केवडिय़ा (गुजरात) के लिए चलने वाली नई ट्रेन वाराणसी-केवडिय़ा एक्सप्रेस का मंगलवारको पूर्वाह्नï नौ बजे ट्रायल रन हुआ। ट्रेन १९ कोच के साथ जंघई के लिए रवाना हुई। ट्रेनमें मौजूद तकनीकी टीम में रैकके फिटनेस समेत संरक्षा के सभी मानकोंका परीक्षण किया। ट्रायल रनके बाद ट्रेन लगभग अपराह्नï एक बज कर १० मिनट पर वापस लौटी। तकनीकी टीमके सदस्य रिपोर्ट बनाकर मंडल कार्यालयको सौंप देंगे। इसके बाद आगे की काररवाई की जायेगी। ट्रेन सुबह नौ बजे प्लेटफार्म नम्बर आठ से जंघई के लिए ट्रायल रन को रवाना हुई। वाराणसी केवडिय़ा एक्सप्रेस ११५ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तारसे पटरीपर दौड़ी। वाराणसी से जंघई की लगभग ७०-८० किलो मीटर की इस दूरीको तय करते हुए यह ट्रेन लगभग १०.१० बजे जंघई पहुंची। और पूर्वाह्नï ११.१५ बजे वाराणसी के लिए वापस हुई। ट्रायल रनमें गार्ड ए.के. यादव थे तो लोको पायलट के रूपमें ट्रेन को पी.के. रजक ने संचालित किया। ट्रायलके बाद ट्रेन पूरी तरहसे तैयार है। १७ जनवरीको पूर्वाह्नï ११ बजे प्रधानमंत्री इस ट्रेनको हरी झंडी दिखायेंगे।