Latest News उत्तर प्रदेश गोरखपुर राष्ट्रीय लखनऊ

वाहन नंबर बताएगा किस चौराहे से गुजरे थे आप, आइटीएमएस से कंट्रोल रूम को म‍िलेगी पूरी जानकारी


गोरखपुर, । गोरखपुर शहर के 21 चौराहों से गुजरने वालों की जानकारी उनके वाहन नंबर से हो जाएगी। वाहन नंबर को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के कंट्रोल रूम में बताने पर पूरी सूचना मिल जाएगी। इससे पुलिस को वाहनों से आपराधिक वारदात करने वालों को पकडऩे में मदद मिलेगी।

नौ चौराहों पर आइटीएमएस ने शुरू क‍िया काम

शहर के नौ चौराहों पर आइटीएमएस के तहत ट्रैफिक सिग्नल और अन्य उपकरण लगाने का कार्य अंतिम दौर में है। इसके बाद 12 चौराहों पर लगाए जाएंगे। काम पूरा होने के बाद सभी 21 चौराहों के सिस्टम को आपस में जोड़ दिया जाएगा। इससे एक चौराहे पर जाम की स्थिति बनी तो दूसरे चौराहे पर इसकी जानकारी हो जाएगी। यातायात को नियंत्रित करने के लिए उपकरण अपने आप जाम वाले लेन की हरी बत्ती को ज्यादा देर तक जलाएंगे। नगर निगम के मुख्य अभियंता सुरेश चंद ने बताया कि इस सुविधा से पुलिस को काफी मदद मिलेगी।

ऐसे पकड़ में आते हैं वाहन

हर वाहन की फोटो कैमरे में दर्ज होती जाती है, जो वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता है उसकी फोटो अलग कर दी जाती है। यातायात पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर वाहन का चालान किया जाता है।