Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले राकेश टिकैत ने जारी किया पोस्टर


नई दिल्ली, । यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक पोस्टर जारी किया है। अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट से उन्होंने इस पोस्टर को माइक्रोब्लागिंग एप कू पर भी पोस्ट किया है। इस पोस्टर के माध्यम से उन्होंने किसानों से एक अपील की है।

इस पोस्टर में उन्होंने लिखा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में किसान नोटा नहीं, चुनाव में वोट करें और किसानों के मुद्दों पर चोट करें। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि वो 10 फरवरी यानि मतदान के दिन कहां रहेंगे? उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मैं परिवार के साथ मुजफ्फरनगर शहर के सर छोटूराम इंटर कॉलेज में 11 बजे मतदान करूंगा, आप भी लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल हों

इससे पहले किसान आंदोलन के दौरान राकेश टिकैत ये बात स्पष्ट कर चुके हैं कि यूनियन का कोई पदाधिकारी चुनाव नहीं लड़ेगा। ना ही पार्टी खुलकर किसी पार्टी के साथ रहेगी। इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास की बात करना चाहती है। हिंदू, मुस्लिम, जिन्ना, धर्म की बात करने वालो को वोट का नुकसान होगा, मुज़फ्फरनगर हिंदू- मुस्लिम मैच का स्टेडियम नही है