Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

वियतनाम के हनोई में नौ मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग, 30 लोगों की मौत की खबर;


हनोई, वियतनाम की राजधानी हनोई में नौ मंजिला अपार्टमेंट ब्लॉक में भीषण आग लगने से तीस लोगों की जान गई है। न्यूज एजेंसी रायटर्स ने आधिकारिक समाचार एजेंसी का हवाला देते हुए कहा कि बुधवार को वियतनाम की राजधानी हनोई में नौ मंजिला अपार्टमेंट ब्लॉक में आग लगने से 30 लोगों के मारे जाने और पचास  लोगों के घायल होने की आशंका है। वहीं, अबतक अधिकारियों ने मौतों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।

आधिकारिक वियतनाम समाचार एजेंसी (वीएनए) ने कहा कि 150 निवासियों वाली इमारत में आधी रात को आग लगी। एजेंसी द्वारा दिए गए जानकारी में बताया गया कि आग लगने के बाद देर रात 2 बजे (1900 जीएमटी) तक उसपे काबू पा लिया गया था।

न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से लगभग एक दर्जन लोगों के मरने की आशंका बताई जा रही है। रिपोर्ट में बताया गया कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन बचाव कार्य जारी है।

पुलिस कर रही आग लगने के कारणों की जांच

टेलीविजन में दिखाई जा रही तस्वीरों में रात में घटनास्थल पर सीढ़ी से लैस अग्निशामकों को दिखाया गया, जबकि दिन के दौरान इमारत से घने, गहरे धुएं का गुबार निकलता दिखाई दिया। एजेंसी ने कहा कि पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।