खेल

विराट की जगह रहाणेको बना सकते है टेस्ट कप्तान


पटौदीकी याद दिलाते हैं अजिक्य-बेदी
नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। आस्ट्रेलियामें खेली गयी बार्डर-गावसकर ट्राफीमें शानदार जीत दर्ज करने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणेकी जमकर तारीफहो रही है। इंगलैण्ड के पूर्व कप्तान माइकल वानने बीसीसीआईसे रहाणे को टेस्टमें पूर्ण रूपसे कप्तान बनाये जानेका पुरजोर समर्थन किया था। उनके अलावा रिकी पोंटिंग और शेन वार्नने भी रहाणेकी कप्तानीकी तारीफकी थी। अब इस लिस्टमें एक नया नाम बिशन सिंह बेदी का भी जुड़ गया है। पूर्व भारतीय कप्तान बेदीने रहाणेको कोहलीकी जगह टेस्टमें कप्तान बनाये जानेकी वकालतकी है। रहाणेकी कप्तानीमें भारतने आस्ट्रेलियाको २-१ से हराया था। बेदीने कहा मैं रहाणेकी कप्तानी का कायल हो गया हूं। उन्होंने मुझे टाइगर पटौदीकी याद दिला दी। उन्होंने जिस तरह घायल टीम का नेतृत्व किया और जीत दिलाई वह शानदार रही। उन्होंने अपने पूर्व साथी दिवंगत टाइगर पटौदीसे रहाणेकी तुलना करते हुए कहा वह पटौदी ही थे जो क्रिकेट टीममें भारतीयता लेकर आये। आस्ट्रेलिया ं रहाणेने जिस तरहसे कप्तानीकी वह पटौदीके काफी करीब दिखे। उनके अंदर गेंदबाजीमें बदलाव और फील्डिंग सजानेकी कला पटौदीकी तरह दिखी। मैंने बहुत कोशिशकी लेकिन उनकी कप्तानीमें गलती नहीं ढूढ़ सका। बेदी ने कहा टीम इंडियाको महान बल्लेबाज और साधारण कप्तानमें से किसी एकको चुननेका वक्त आ गया है। कोहली भारतके लिए लंबा खेल सकें इसलिए रहाणेको कप्तान बनाया जाना चाहिए। वह कप्तानी कर सकते हैं जबकि रोहित वाइट बाल क्रिकेटमें कमान संभाल सकते हैं। हालांकि मुझे नहीं लगता कि कोई भी चयनकर्ता इसकी जिम्मेदारी उठायेगा।