Latest News खेल

विराट कोहली ने अपनी मां को किया बर्थडे विश,


नई दिल्ली, । भारत की टेस्ट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मां सरोज कोहली का आज जन्म दिन है। 6 जनवरी को विराट कोहली ने अपनी मां को बर्थडे विश किया है। विराट ने अपने कू अकाउंट पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वे अपनी मां को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर शायद अमृतसर के गोल्डन टेंपल की है, क्योंकि उनके सिर पर एक रुमाल बंधा हुआ है, जो ज्यादातर गुरुद्वारों में बांधा जाता है।

कू पर शेयर की गई इस तस्वीर के कैप्शन में विराट कोहली ने सिर्फ इतना ही लिखा है कि हैप्पी बर्थडे मां…इसके अलावा उन्होंने कुछ भी नहीं लिखा है। ये तस्वीर थोड़ी पुरानी नजर आती है, क्योंकि कोई भी शख्स मास्क पहने नजर नहीं आ रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये तस्वीर दो साल से ज्यादा पुरानी है।