- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पिछले दिनों विराट कोहली और केन विलियमसन की तुलना करते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान को बेस्ट बताया था. इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सहा कि वॉन का एनालिसिस बेकार हैं और यह उनकी आदत बन गई है कि वे विवाद खड़ा करने वाली बातें कहते हैं. जब वॉन को यह बात पता चली तो उन्होंने उन्होंने सलमान बट्ट को मैच फिक्सर का ताना मारा. इससे पहले स्पार्क स्पोर्ट से बात करते हुए वॉन ने कहा था कि विलियमसन दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में विराट कोहली के बराबर ही हैं लेकिन लोकप्रियता के चलते लोगों को कहना पड़ता है कि भारतीय कप्तान बेस्ट हैं. वॉन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल हो गया.
अब पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट, 78 वनडे और 24 टी20 खेलने वाले सलमान बट्ट ने वॉन को घेरा है. उन्होंने कहा कि कोहली इसलिए बेस्ट हैं क्योंकि उनका रिकॉर्ड ही ऐसा है कि उन्हें बेस्ट कहा जाए. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘कोहली एक ऐसे देश से आते हैं जहां काफी आबादी है. कोई ताज्जुब नहीं है कि उनको पसंद करने वाले लोग ज्यादा हैं. साथ ही उनका प्रदर्शन भी बेहतर है. विराट के नाम अभी 70 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. इस जमाने के किसी बल्लेबाज ने इतने शतक नहीं लगाए हैं. उसने लंबे समय तक बैटिंग रैंकिंग में दबदबा रखा है. उसकी बैटिंग जबरदस्त रही है.’
बट्ट बोले- वनडे में एक शतक तो लगा नहीं पाए वॉन
सलमान बट्ट ने माइकल वॉन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह अच्छे कप्तान रहे थे लेकिन वॉन की बैटिंग वह भी वनडे में कुछ खास नहीं थी. बकौल सलमान बट्ट, ‘और दोनों को किसने कंपेयर किया है? माइकल वॉन. वह इंग्लैंड के शानदार कप्तान थे लेकिन जिस तरह से वह खेला करते थे उस तरह के नतीजे नहीं रहे हैं. वह अच्छे टेस्ट बल्लेबाज थे लेकिन वॉन ने वनडे में एक शतक तक नहीं लगाया. अगर आपने ओपनर होते हुए भी शतक नहीं लगाया तो फिर बात करना भी ठीक नहीं है. यह उनकी आदत है कि वह बहस छेड़ देते हैं.’