विहंगम योग के संत प्रवर के जन्म दिवस पर 58 लोगों ने किया रक्तदान
रामगढ़। रामगढ़ जिले में विहंगम योग संस्थान के संत प्रवर विज्ञान देव के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के 58 लोगों ने इस मौके पर रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। इस मौके पर संस्थान के प्रधान संयोजक हरेंद्र पाठक, संयोजक नंदकिशोर प्रसाद, प्रभारी भोला अग्रवाल, राखी, कामेश्वर प्रसाद, योगेंद्र मेहता, अखिलेश महतो, सुनीता साहा, संगीता, उमेश महतो, रीतलाल, सोमनाथ प्रधान ने भी रक्तदान किया। रामगढ़ सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित इस समारोह के दौरान संस्थान के लोगों ने कहा कि रक्तदान से उस व्यक्ति की सहायता होती है जो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। विहंगम योग संस्थान हमेशा मानव जीवन की रक्षा का संदेश देता है। संस्थान में शामिल होने वाला हर व्यक्ति हमेशा दूसरे की जीवन रक्षा के लिए संकल्प लेता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर आयोजित कर संस्थान ने इस बात का संदेश दिया है कि मानव जीवन की रक्षा से बेहतर और कोई सेवा नहीं है। यही सेवा हमें परमात्मा के बेहद करीब ले जाता है।