नवागत वीडीए उपाध्यक्ष ने गुरूवार को चौकाघाट, नक्कीघाट एवं पुरानापुल पर वरूणा कारीडोर पर जाने के लिए रैम्प एवं सीढिय़ों और तलाबों के निर्माण कार्य निरीक्षण किया। इस दौरान उपाध्यक्ष द्वारा दूधिया एवं कलहा तालाब स्थल पर हार्टिकल्चर कार्य प्रारम्भ कराने एवं बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवश्यक काररवाई को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ईशा दुहल, सचिव, डाक्टर सुनील कुमार वर्मा, नरेंद्र सिंह, सहायक अभियंता निर्माण अनिल दुबे, अवर अभियंता निर्माण पवन गुप्ता गुप्ता तथा परियोजना से संबन्धित ठेकेदारगण उपस्थित रहें।