कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (Senior Congress leader P Chidambaram) ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार (Central Government) कोविड वैक्सीन (Corona Vaccine) की सप्लाई और वितरण के प्रबंधन में अपनी भारी विफलता को छिपाने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक दिन सरकार वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination) को एक उत्सव कहती है. दूसरे दिन इसको ‘दूसरा युद्ध’ कहती है. यह क्या है?’
पूर्व गृह मंत्री ने कहा, ‘याद कीजिए, जिस दिन प्रधानमंत्री ने पहली बार लॉकडाउन की घोषणा की थी. उस दिन उन्होंने दावा किया था कि महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था और कोरोना वायरस संकट के खिलाफ युद्ध 21 दिनों में जीता जाएगा. उस युद्ध का क्या हुआ?’
चिदंबरम ने आरोप लगाया, ‘खाली दावे, बयानबाजी और बड़ी-बड़ी बातों से कोरोना वायरस के खिलाफ सफलता नहीं मिलेगी. सरकार वैक्सीन की सप्लाई और वितरण के प्रबंधन में अपनी भारी विफलता को छुपाने की कोशिश कर रही है’.