News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

वैक्सीनेशन के आंकड़ों में झोल, कपिल सिब्बल ने खोली मोदी सरकार की पोल


  • कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बीजेपी पर टीकाकरण के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। इससे पहले सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों ने इस मुद्दे पर पीएसी (लोक लेखा समिति) में चर्चा का विरोध किया था। कपिल सिब्बल ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, “राजनीति ही सब कुछ है।” उन्होंने कहा, “जनसंख्या का पूरी तरह से टीकाकरण:

24 मई: भारत से 75 देश आगे,

1 जून : 81 आगे,

17 जून: 89 देश आगे।”

उन्होंने कहा, “केवल 3.5 प्रतिशत का पूर्ण टीकाकरण। पीएसी में, बीजेपी ने टीकाकरण नीति पर चर्चा का विरोध किया!” सरकार ने बुधवार को जानकारी दी कि देश में 26.53 करोड़ (26,53,17,472) से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है।

बुधवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कुल 20,67,085 वैक्सीन खुराक पहली खुराक के रूप में और 67,447 दूसरी खुराक के रूप में दी गई। कुल मिलाकर, 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 4,72,06,953 व्यक्तियों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरूआत के बाद से कुल 9,68,098 लोगों ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है।