Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में गलत तारीख देने पर बवाल,


  • केरल में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination certificate) में गड़बड़ी का एक मामला सामने आया है. दरअसल एक COVID टीकाकरण प्रमाणपत्र में सेकेंड डोज की गलत तारीख और स्थान लिखे जाने पर केरल हाई कोर्ट ( Kerala High Court) ने जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाया जाए कि यह गलती वास्तविक थी या कोई शरारत.

न्यायमूर्ति पी वी कुन्हीकृष्णन ने कहा कि यदि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में गलत विवरण किसी शरारत के कारण होता है, तो इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है. अदालत ने एर्नाकुलम के जिला चिकित्सा अधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया है.

अदालत ने एर्नाकुलम के जिला चिकित्सा अधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया याचिका दायर करने वाले व्यक्ति का सेकेंड डोज उसी स्थान से दिया गया था. कोर्ट ने कहा कि अगर यह कोई गलती है तो समझ में आता है और सुधार के साथ नया प्रमाणपत्र जारी किया जा सकता है. लेकिन अगर ये कोई शरारत है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए,” अदालत ने कहा और मामले को एक सप्ताह के बाद सूचीबद्ध किया.