Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

वैक्सीन की कमी और लंबी कतारों पर स्वास्थ मंत्री ने जताई चिंता


  • नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्य लगातार वैक्सीन की कमी का दावा करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर बंद करने की मजबूरी जाहिर कर चुके हैं। इस पर हाल में स्वास्थ्य मंत्री बने मनसुख मंडाविया ने वैक्सीन की कमी से जुड़े बयानों को न सिर्फ निरर्थक बताया है बल्कि उन्होंने कहा है कि ऐसे बयान लोगों में घबराहट पैदा करने के लिए दिए जा रहे हैं।

बुधवार को केंद्रीय मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट्स के जरिए वैक्सीन की किल्लत के दावों को खारिज किया। उन्होंने लिखा, ‘वैक्सीन की उपलब्धता के संदर्भ में मुझे विभिन्न राज्य सरकारों और नेताओं के बयान एवं पत्रों से जानकारी मिली है। तथ्यों के वास्तविक विश्लेषण से इस स्थिति को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है। निरर्थक बयान सिर्फ लोगों में घबराहट पैदा करने के लिए दिए जा रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘सरकारी और निजी अस्पतालों के जरिए टीकाकरण हो सके, इसलिए जून महीने में 11.46 करोड़ वैक्सीन की डोज राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपपलब्ध कराए गए और जुलाई के महीने में इस उपलब्धतता को बढ़ाकर 13.50 करोड़ किया गया है।’