राइजिंग एशियाकप १४८ रन से जीता भारत ‘ए
दोहा (एजेन्सियां)। वैभव सूर्यवंशी (१४४) के विस्फोटक शतक के दम पर भारत ‘ए ने राइजिंग एशिया कप में शुक्रवार को यूएई को १४८ रन के बड़े अन्तर से पराजित कर जीत के साथ आगाज किया। भारत ने पहले २० ओवर में चार विकेट पर २९७ रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया फिर यूएई को २० ओवर में सात विकेट पर १४९ रन पर रोक दिया। अब भारत का सामना 16 नवंबर यानी रविवार को पाकिस्तान शाहीन्स से होगा। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए टीम की शुरुआत झटके से हुई। सलामी बल्लबाज प्रियांश आर्य सिर्फ १० रन बनाकर रनआउट हो गये। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी को नमन धीर का साथ मिला। शुरु से ही लय में दिख रहे वैभव का बल्ला रन उगलने लगा। उनके बल्ले से यूएई के गेंदबाजों की गेंद टकराती फिर सीमा रेखा के पार छह या चार रनों के लिए ही दिखलायी पड़ती। वैभव के आक्रामक रुख का नतीजा रहा कि उन्होंने ३२ गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया। वैभव ने नमन के के साथ विकेट के लिए १६३ रनों की विशाल साझेदारी कर भारत ए के बड़े स्कोर की नींव रख दी। वैभव ४२ गेंदों में ११ चौके और १५ छक्के की मदद से १४४ रन बनाये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट ३५२.८५ का रहा। नमन धीर ने ३४ और नेहल वढेरा ने १४ रन बनाए। जितेश शर्मा ने भी ८५ रन की पारी खेल दी जिससे भारत ए का स्कोर २० ओवर में टार विकेट पर २९७ रन हो गया। मोहम्मद फराजुद्दीन, आयान अफजल खान और मुहम्मद जवादुल्लाह ने एक-एक झटके।
—————-





