वाशिंगटन, । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप अपने चरम पर है। दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन आने के बाद, पूरी दुनिया में संक्रमण के मामलों में भारी इजाफा हुआ है। जहां कोविड-19 के घातक वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 39.7 करोड़ से ज्यादा हो गई है। वहीं इस महामारी से अब तक कुल 57.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हालांकि, राहत देने वाली खबर यह है कि दुनिया भर में अब तक 10.07 अरब लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
ये आंकड़े हापकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फार सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 397,053,590 हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 5,749,136 हो गई है। वहीं अभी तक कुल 10,071,840,40 टीकाकरण लगाए जा चुके हैं
अमेरिका बना हुआ है सबसे प्रभावित देश: सेंटर फार सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों (76,848,718)और मौतों (905,521) के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,272,014 मामले हैं जबकि 502,874 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 26,616,014 मामले हैं जबकि 632,946 की लोगों की मौत हुई हैं।
इन देशों में 50 लाख से ज्यादा मामले
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य देश फ्रांस (20,933,062), यूके (17,923,805), रूस (12,612,259), तुर्की (12,238,501), इटली (11,663,338), जर्मनी (11,059,873), स्पेन (10,199,716), अर्जेटीना (8,589,879), ईरान (6,579,266), कोलंबिया (5,966,706), पोलैंड (5,163,780) और मैक्सिको (5,141,291) हैं।