Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

लुधियाना में फायरिंग का मामलाः विधायक बैंस समेत 33 लोगों पर बाइनेम पर्चा


लुधियाना। न्यू जनता नगर इलाके में सोमवार देर शाम कांग्रेस प्रत्याशी कमलजीत सिंह कड़वल की मीटिंग में हमला व फायरिंग करने के मामले में थाना शिमला पुरी पुलिस ने लिप सुप्रीमो सिमरजीत सिंह बैंस समेत 33 लोगों के खिलाफ बाइनेम केस दर्ज करने के साथ-साथ 150 अज्ञात लोगों को नामजद किया है। उनके खिलाफ हत्या प्रयास, हिंसा फैलाने, तोड़ फोड़ कर नुकसान करने, आर्म्स एक्ट, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट तथा 3 अपेडिमिक डिसीज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

एसएचओ लाभ सिंह ने बताया कि नामजद आरोपितों में सिमरजीत सिंह बैंस, उसका बेटा अजयप्रीत सिंह बैंस, परमजीत सिंह बैंस, गुरप्रीत सिंह खुराना, गोल्डी अरनेजा, वार्ड नंबर 30 पार्षद बिट्टा, उसका भाई मिंटा, राजा फिल्लौरा, पार्षद हरविंदर पाल सिंह कलेर, पार्षद स्वर्णदीप सिंह चाहल, बलदेव प्रधान, बलविंदर बंटी, जोत बैंस, रविंदर कलसी, रौबिन, बैंस का पीए गोगी शर्मा, कर्मजीत बैंस, पवनदीप मदान, जतिंदर पंधेर, करण सवद्दी, दीपक मैनरू, रिक्की कलसी, योगेश कुमार योगी, किरनदीप सिंह, कुलजिंदर सिंह झज, डिंपी विज, मनिंदर मनी, सरबजीत सिंह जनकपुरी, रवि फुटा, उसका डैडी तथा 150 अज्ञात लोगों के नाम शामिल हैं। यह केस चंडीगढ़ रोड के सेक्टर 32 निवासी गुरविंदर सिंह उर्फ प्रिंकल की शिकायत पर दर्ज किया गया।

अपने बयान में उसने बताया कि वह कड़वल का नजदीकी साथी है। सोमवार शाम 7.30 बजे वह कड़वल के साथ कार में शिमला पुरी के वार्ड नंबर 38 के इंचार्ज जगमीत सिंह नौनी के दफ्तर गए थे। कमलजीत कड़वल की फार्च्यूनर भी उनकी कार के पीछे आ रही थी। जैसे ही वह नाैनी के दफ्तर के पास पहुंचे। उसी समय लाठी, बेसबाल, हाकी, तेजधार हथियारों से लैस सैंकड़ों लोग वहां पहुंच गए। उनमें से 50 से ज्यादा लोगों को बाहर से बुलाया गया था। ललकारते हुए हमलावाराें ने उन पर ईंट, बोतल व पत्थरों से हमला कर दिया।