Post Views:
608
नई दिल्ली, । वॉट्सऐप अपने यूजर्स के कुछ ना कुछ नया देता रहता है। इस बार मैसेजिंग ऐप एक ऐसा फीचर शुरू कर रहा है, जो डिसअपीयरिंग मैसेज के इनेबल होने पर मीडिया( फोटो, वीडियो आदि) को स्मार्टफोन की गैलरी या कैमरा रोल में ऑटोमेटिक रूप से सेव करने से रोकेगा। यह एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवा अभी भी यूजर्स को डिसअपीयरिंग चैट में भेजे गए मीडिया को मैन्युअली सेव करने की अनुमति देगी। इसके अलावा कंपनी अपने आईओएस ऐप के नए बीटा वर्जन पर इमेज एडिटिंग टूल्स पर काम कर रही है। इसमें दो नए पेंसिल टूल जोड़े गए हैं, जो वॉट्सऐप पर भेजने से पहले इमेज को एनोटेट या मार्कअप करने के लिए इस्तेमाल होते हैं।