- अहमदाबाद: शपथग्रहण के पहले नए सीएम भूपेंद्र पटेल ने नितिन पटेल के घर जाकर मुलाकात की। इस दौरान नितिन पटेल ने विक्ट्री का साइन देकर नाराजगी दूर करने की कोशिश की। मुलाकात के बाद नितिन पटेल ने भूपेंद्र पटेल को बधाई दी और उन्हें अपना पारिवारिक मित्र बताया।
नितिन पटेल ने कहा कि उन्हें शपथ लेते देख मुझे खुशी हो रही है। जरूरत पड़ी तो मार्गदर्शन भी दूंगा। उन्होंने कहा, ”मैं परेशान नहीं हूं (पार्टी द्वारा भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाए जाने पर)। मैं 18 साल की उम्र से बीजेपी में काम कर रहा हूं और काम करता रहूंगा। मुझे पार्टी में कोई पद मिले या न मिले, मैं सेवा करता रहूंगा।”
इससे पहले डिप्टी सीएम नितिन पटेल का एक बड़ा बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। मैं अकेला नहीं, जिसकी बस छूटी है और भी कई सारे ऐसे हैं, जिनकी बस छूट गई। मेहसाणा की रैली के दौरान नितिन पटेल ने ये भी कहा कि जबतक जनता के दिल में हूं, कोई नहीं हटा सकता।