Post Views:
615
अलीगढ। मंडलायुक्त गौरव दयाल की पहल पर शहर में फसाड इंप्रूवमेंट के तहत कराए जाने वाले ब्यूटीफिकेशन के लिए सर्किल वाॅइस रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य 10 सर्किल के नोडल अधिकारी अरुण कुमार गुप्त, अपर नगर आयुत्तफ की अध्यक्षता में महानगर के व्यापारी और विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ संवाद किया।
नोडल अधिकारी ने फसाड इंप्रूवमेंट के तहत सर्किल 10 के तहत डोरी नगर मुख्य मार्ग रेलवे लाइन से नगला मानसिंह रोड, रामघाट रोड, मीनाक्षी पुल से क्वारसी चैराहा होते हुए पीएसी तक स्वर्ण जयंती नगर मैन रोड, सुदामापुरी रोड, गुरुद्वारा रोड से चंदनिया मरघट तक विष्णुपुरी रोड महाजन होटल से वरुण हाॅस्पिटल, सुरेंद्र नगर मैन रोड गुरुद्वारा रोड से सुरेंद्र नगर पानी की टंकी तक, क्वारसी बाईपास नगला मानसिंह की पुलिया से कमालपुर रोड से एटा चुंगी चैराहा होते हुए क्वारसी चैराहा से महेशपुर पुल होते हुए एफएम टावर तिराहे तक अनूपशहर रोड तक क्षेत्र में कराए जाने वाले सौंदर्यीकरण पर मंथन हुआ।
शहर की सूरत बदलने में लोग करें सहयोग
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने कहा कि दुकानों के बोर्ड जो साइन पुराने हो चुके हैं, उन्हें नया बनवाएं यदि रंग पुराना हो चुका हो तो उसको दोबारा पेंट कराया। प्रत्येक दुकान पर एक ही साइन बोर्ड लगाएं। एक से ज्यादा अनावश्यक साइन बोर्ड हटवाएं। यदि साइन बोर्ड में विवरण को पेंट से लिखा है और पेंट पुराना हो चुका है तो नए सिरे से पेंट कराएं। दुकानदार, भवन स्वामी सक्षम हों, वह विद्युत आधारित ग्लो साइन बोर्ड लगवाने को प्रेरित करें। सभी एक साइज समान रखने का प्रयास करें। टेडे और झुके बोर्डों को ठीक कराएं।
पुराने, खराब कैनोपी बदलकर नए लगवाएं, संभव टीन की कैनोपी का प्रयोग न कर प्लास्टिक शीट की आधुनिक कैनोपी का ही प्रयोग करें। यदि टीन की कैनोपी का इस्तेमाल करना अपरिहार्य हो तो नए टीन लगाने के लिए प्रेरित करें। दुकानों, घर ओर भवन स्वामी को अपने बाहर लटके बिजली के तारों को ढकने का प्रयास करें। सभी बिजली के पोलों से निकलने वाले ढीले तारों का एक साथ गुच्छा बनाएं जिससे भद्दे न दिखें। सभी दुकानों, बिल्डिंगों की दीवारों को ठीक कराते हुए साधारण रंगों से पेंट करें। सभी सरकारी, गैर सरकारी भवनों की दीवार को ठीक कराएं और पुरानी पुताई कि जगह नई कराएं। चमकीले रंगों के इस्तेमाल से बचें। इस दौरान पार्षद पुष्पेंद्र सिंह जादौन, वीरेंद्र सिंह, डा. मुकेश शर्मा, दिनेश गुप्ता, विजय तोमर, मानव महाजन, अनिल जलाली, ओमप्रकाश, लक्ष्मीचंद वशिष्ठ, देवेंद्र वाष्र्णेय, ईश्वर वाष्र्णेय, केडी दुबे. अवर अभियंता संजय कुमार, दूधनाथ वर्मा भी मौजूद रहे।