Post Views:
928
नई दिल्ली, । केंद्र सरकार देश के हजारों शिक्षकों को नए साल का तोहफा देने जा रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने साल 2022 में सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में खाली पर शिक्षकों के पदों को भरने का लक्ष्य रखा है। इस समय देशभर में करीब 50 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं जिनमें शिक्षकों के छह हजार से ज्यादा पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए केंद्र सरकार ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।
अप्रैल में शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र 2022 से पहले खाली पदों को भरने के लिए ज्यादातर विश्वविद्यालय तेजी से काम कर रहे हैं। मंत्रालय के सूत्रों ने एएनआइ को बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों को भरने की पूरी प्रक्रिया के लिए शिक्षा मंत्रालय के तहत एक विशेष टीम निगरानी कर रही है।