
शिवपुर इलाके में कई महिलाओं से चेन लूटने वाले दो चेन स्नेचरों को एसओजी -प्रथम और शिवपुर थाने की संयुक्त टीम ने शनिवार को कानूडीह अन्डरपास के पास छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनके कब्जे से लूटे गये जेवर और ३४ सौ रुपये नकद बरामद किया है। पकड़े गये बदमाशों में भोजूवीर निवासी राजा सोनकर तथा राकेश सेठ शारदा बिहार कालोनी शिवपुर निवासी है। सहायक पुलिस आयुक्त (कैण्ट सर्किल) नितिन तनेजा ने शनिवार को थाना शिवपुर में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिवपुर थानाक्षेत्र के परमानंदपुर और होलापुर में बीते दिनों छिनैती की ताबातोड़ दो-दो महिलाओं का सोने का मंगलसूत्र छीनकर घटना को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गये थे। उसी मामले में दोनों पीड़िताओं ने शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि एक सफेद रंग की स्कूटी सवार युवक जो हेलमेट लगाये हुए रास्ते में रुककर पता और झाड़फुक के बहाने से बात करते हुए सोने का मंगलसूत्र छीनकर मौके से फरार हो गये, पीड़ित की तहरीर पर शिवपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ के तहत डीसीपी वरुणा जोन और एसीपी कैंट के निर्देश पर शिवपुर थाने के उपनिरीक्षक जगनरायण, गौरव सिंह और एसओजी-२ के प्रभारी गौरव सिंह के साथ हेड कांस्टेबल वसीम खान, चंदन कुमार शाह के साथ शिवपुर थानाक्षेत्र के कानूडीह में मौजूद होकर चेकिंग अभियान में मासूर थे कि मुखबिर ने पुलिस को सूचना दिया की एक छिनैत सोने का मंगलसूत्र अपने सोनार मित्र के साथ बेचने के फिराक में आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक जगनरायण अपने हमराहियों के साथ कड़ाई से चेकिंग अभियान चालू कर दिए उसी समय एक स्कूटी सवार और एक बुलेट सवार युवक पुलिस को देख अपने वाहन को घुमाकर भागने लगा की शक के आधार पर दोनों को दौड़ाकर रोक लिए और पूछताछ चालू किये, तो दोनों ने अपना-अपना नाम क्रमंश: राजा सोनकर पुत्र भोला सोनकर दूसरे ने अपना नाम राकेश सेठ, राजा सोनकर की जब पुलिस ने तलासी लिया ३४ सौ रुपया बरामद हुआ। पूछताछ में राजा सोनकर ने पुलिस को बताया कि शिवपुर थानाक्षेत्र के होलापुर और परमानंदपुर में बीते चौबीस और पच्चीस तारीख दो दिनों में मैंने अपने स्कूटी से दोनों महिलाओं का सोने का मंगलसूत्र लूट की घटना को अंजाम देने स्वीकार किया है।
——————-




