वाराणसी

कैण्ट रेलवे स्टेशन : टैक्स चोरीके मामले में वाणिज्यकर विभाग की बड़ी काररवाई


जनता एक्सप्रेस के पार्सल यानसे ६५ लाखका माल किया जब्त

कैण्ट रेलवे स्टेशनपर शनिवारको वाणिज्यकर विभाग की टीमने टैक्सचोरीके मामलेमें बड़ी काररवाई करते हुए जनता एक्सप्रेस की पार्सल यानसे ३०५ नग माल जब्त किया। जिसकी कीमत ६५ लाख रुपये बतायी जाती है। टीम सभी जब्त मालको पांच गाडिय़ोंमें भरकर अपने कार्यालय ले गयी। कर चोरीके संदेहमें सेल टैक्स की टीमने शुक्रवारको रातमें ही कैण्ट स्टेशनपर छापेमारी कर ट्रेनकी पार्सल बोगीको अपने कब्जेमें ले लिया था। दूसरे दिन शनिवार को पुलिस की मददसे पार्सलयान को खोला गया और उसमें रखे ३०५ नग मालको जब्त कर विभाग के गोदाम में भेजवाया गया। जब्त किये गये मालमें रेडीमेट होजरी, मोटर पार्ट, लेडीज आइटम एवं पान मसाला (गुटखा) आदि शामिल है। यह माल ट्रेन नम्बर ०४२६६ जनता स्पेशल ट्रेनसे दिल्लीसे वाराणसीके लिए बिना टैक्स चुकाये लाया जा रहा था। शनिवार सुबह छह बजे वाणिज्य कर की विशेष अनुसंधान शाखा जोन प्रथम ग्रेड-२ के अपर आयुक्त मिथिलेश कुमार शुक्लाके निर्देशनमें काररवाई को संयुक्त आयुक्त अनिल कुमार, दीनानाथ और बृजराज सिंह पहुंचे। साथ में तीनों एसआईबी इकाइयों और वाराणसी एवं चन्दौलीके सचल दल अधिकारी मौजूद थे। सुबह आठ बजे रेल अधिकारियों की मौजूगीमें वैगनमें लदे ३०५ नग माल को तीन बजे तक वाणिज्य कर कार्यालय पहुंचाया गया। इसके बाद उसके मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हुई।

ट्रेन पहुंचनेके बाद जेनरेट किया गया ई-वे बिल

अपर आयुक्त ने बताया कि जो माल जब्त हुआ है। उसमें रेडीमेट गारमेंट, होजरी, मोटर पार्ट, ३४ बंडल कैश गोल्ड पान मसाला, गिफ्ट आइटम एवं इलेक्ट्रानिक सामान है। इसमें लगभग ४० नग मालके ५० हजार से कम धनराशिके बिल, ३४ नग कैश गोल्ड पान मसालाका बिल एवं ई-वे बिल उपस्थित व्यक्ति ने पेश किया। यह ई-वे बिल शुक्रवारकी शाम पांच बजेके बाद जेरनेट किया गया था।