Latest News महाराष्ट्र

शिवसेना नेता बोले- शरद पवार हमारे गुरु नहीं हो सकते, सरकार महज एक समझौता


  • महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार को लेकर लगातार बयानबाजी का दौर चलता रहता है. ताजा बयान शिवसेना के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते का आया है. अनंत गीते का कहना है कि कोई कुछ भी कहे, लेकिन शरद पवार हमारे गुरु नहीं हो सकते हैं, हमारे गुरु हमेशा ही बालासाहेब ठाकरे ही रहेंगे. महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस एक साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं, लेकिन इस बीच लगातार कई तरह के बयान और बातें सामने आती रहती हैं जो विभिन्न संकेत देती रही हैं.

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने ये बयान दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायत चुनावों में शिवसेना अकेले ही चुनाव लड़ेगी. हमारा फोकस ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला पंचायत में शिवसेना को मजबूत करने पर है.

पीटीआई के अनुसार, अनंत गीते ने कहा कि महाविकास अघाड़ी सिर्फ एक समझौता है. जबतक ये सरकार चल रही है, वह चलेगी लेकिन अगर ये सभी अलग होते हैं, तो हमारा घर शिवसेना ही है और हम अपनी पार्टी के साथ ही रहेंगे.