Latest News पटना बिहार

शुक्रवार को जेल से बाहर आ सकते हैं लालू यादव, अदालत से जारी हुआ रिलीज आर्डर


  1. पशुपालन घोटाला मामले में सजायाफ्जा राजद सुप्रीमो शुक्रवार को जेल से रिहा हो सकते हैं। गुरूवार 29 अप्रैल को बेल बांड भरने के बाद सीबीआइ की विशेष अदालत में रिलीज आर्डर जारी कर दिया है। हाई कोर्ट से जमानत के बाद सीबीआइ विशेष अदालत में लालू की पैरवी करने वाले अधिवक्‍ता प्रभात कुमार ने एक लाख का निजी मुचलका और पांच-पांच लाख जुर्माना की राशि सीबीआइ की अदालत में जमा करा ने के बाद अदालत ने रिलीज आर्डर जारी किया। बेलर के तौर पर निशिकांत और राजू गोप अदालत में हाजिर थे।

लालू प्रसाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के कैदी हैं। बीते कोई साढ़े तीन साल से वे जेल में हैं। हालांकि इस अवधि में बीमारियों के हवाले उनका ज्‍यादा समय रांची के रिम्‍स ( राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्‍थान) में गुजरा है। तबीयत बिगड़न के बाद इसी साल 23 जनवरी को उन्‍हें रिम्‍स, रांची से दिल्‍ली एम्‍स शिफ्ट किया गया। अभी भी वे दिल्‍ली के एम्‍स में भर्ती हैं। दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में इसी माह 17 अप्रैल को रांची हाई कोर्ट से उन्‍हें जमानत मिली है। कोरोना के कारण न्‍यायिक कार्य बाधित रहने के कारण बेल बांड भरने और उनकी रिहाई की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी।