Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

देशभर में सीटीईटी परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट हुए शुरू


सीबीएसई बोर्ड ने सीटीईटी परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट की सुविधा शुरू की है। इसके लिए मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिवेट किया गया है।सीबीएसई ने सीटीईटी की इन परीक्षाओं के लिए देश भर में 356 प्रैक्टिस सेंटर्स की लिस्ट जारी की है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीटीईटी परीक्षा के पैटर्न को भली भांति समझ सकें। उम्मीदवार सीटीईटी की वेबसाइट पर भी जाकर ऑनलाइन यह टेस्ट दे सकते हैं।

सीटीईटी की परीक्षा पहली बार कंप्यूटर बेस्ड मोड यानी सीबीटी मोड में हो रही है। गौरतलब है कि सीबीएसई द्वारा ली जाने वाली सीटीईटी परीक्षा में एनईपी के अनुसार बदलाव होगा। इस साल का सीटीईटी पेपर उम्मीदवार की समस्या समाधान, संकल्पनात्मक समझ, तर्क तर्क क्षमता पर केंद्रित होगा। सीटीईटी परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीबीएसई सीटीईटी देश भर के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। देशभर से लाखों उम्मीदवार इस टेस्ट के लिए अपना पंजीकरण करेंगे।