News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ओवैसी के दिल्ली आवास में तोड़फोड़, हिरासत में लिए गए 5 लोग


  • ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित घर के बाहर तोड़फोड़ की गई है। आपको बता दें की दिल्ली पुलिस ने तोड़फोड़ की इस घटना की पुष्टि की है और पुलिस की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है साथ ही पुलिस की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। जो पूर्वोत्तर दिल्ली के मंडोली इलाके के निवासी हैं।

उन्होंने कहा कि हमने उन्हें मौके से हिरासत में लिया है, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे ओवैसी की टिप्पणियों से उत्तेजित थे। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस को घटना के बारे में तब पता चला जब उन्हें एक पीसीआर कॉल मिली कि कुछ लोग ओवैसी के दिल्ली आवास में तोड़फोड़ कर रहे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपितों को मौके से हिरासत में ले लिया। जब तक कर्मी पहुंचे, तब तक उन्होंने उसके घर के प्रवेश द्वार और खिड़कियों को तोड़ दिया था।’ इस बंगले को ओवैसी का आधिकारिक बंगला बताया जा रहा है।