Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का शीर्ष सैन्य अधिकारियों को निर्देश,


  1. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ल्हासा में शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की और तिब्बत में दीर्घकालिक स्थिरता एवं समृद्धि के महत्व को रेखांकित किया। भारत के अरुणाचल प्रदेश से लगते न्यिंगची सहित सामरिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र के चिनफिंग के अघोषित दौरे की खबर उजागर करने के एक दिन बाद सरकारी मीडिया ने ल्हासा में उनके शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मिलने की खबर दी।

ग्लोबल टाइम्स ने अपनी खबर में कहा कि चिनफिंग चीनी सेना की तिब्बत कमान के शीर्ष अधिकारियों से मिले और सैनिकों के प्रशिक्षण कार्य तथा युद्ध तैयारी को पूरी तरह मजबूत करने का आह्वान किया। राष्ट्रपति के रूप में चिनफिंग का यह पहला तिब्बत दौरा था जो बुधवार से शुक्रवार तक चला। लेकिन चीन की आधिकारिक मीडिया ने शुक्रवार को इसके संपन्न होने तक इससे संबंधित खबर को गोपनीय रखा।