Latest News बंगाल

शुभेंदु अधिकारी से नाराज सौमित्र खान ने इस्तीफे का ऐलान कर 7 घंटे में लिया वापस


कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य सौमित्र खान (Saumitra Khan) ने पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बुधवार को दोपहर 2.22 बजे इस्तीफे के संबंध में फेसबुक पोस्ट किया. वहीं रात 9 बजे के करीब उन्होंने इस्तीफा वापस भी ले लिया. खान ने लिखा – ‘मुझे यह सूचित करना है कि हमारे भाजपा नेता बीएल संतोष जी, अमित शाह जी और तेजस्वी सूर्य जी के निर्देशन में, मैं सम्मानस्वरूप अपना इस्तीफा वापस लेता हूं.’ खान ने यह जानकारी रात 8.43 बजे फेसबुक पर दी.

इससे पहले बुधवार दोपहर खान ने ना सिर्फ इस्तीफा दिया था बल्कि फेसबुक पर वीडियो डाल कर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोला था. खान ने दावा किया था कि अधिकारी, भाजपा की सभी उपलब्धियों का श्रेय खुद लेने का प्रयास कर रहे हैं. खान ने इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया था, लेकिन फेसबुक पर उनका वीडियो और बंगाल से भाजपा के कुछ सांसदों को केंद्रीय राज्यमंत्री बनाने की खबरें एक साथ आईं. विष्णुपुर (VishnuPur) से सांसद खान ने कहा था कि वह पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने फेसबुक पर कहा था, ‘व्यक्तिगत कारणों से आज मैं भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की प्रदेश इकाई का कार्यभार छोड़ रहा हूं. मैं भाजपा में था, मैं भाजपा में हूं और रहूंगा.’