News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Budget Session 2022: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही जारी,


  •  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश किया। बजट सत्र के दौरान विपक्षी दल कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। पीएफ की ब्याज दरों में हुई कटौती को लेकर भी संसद का माहौल गरम रह सकता है।
  1. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर कल लोकसभा और राज्यसभा में यूक्रेन युद्ध को लेकर बयान देंगे।
  2. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश किया है।
  3. सीपीआइ के राज्यसभा सांसद बिनाय विश्वम ने पीएफ की ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी करने के फैसले पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया है।

नई दिल्ली, । संसद के बजट सत्र (Budget Session 2022) के दूसरे चरण की कार्यवाही जारी है। बजट सत्र का दूसरा चरण 8 अप्रैल तक चलेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश किया है।

लोकसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे

पीएम नरेन्द्र मोदी लोकसभा में हैं। संसद पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा सांसदों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।

इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष

विपक्षी दल बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार पर बेरोजगारी, पीएफ पर ब्याज दर में कटौती और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी समेत कई मुद्दों को लेकर हमला कर सकते हैं।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम जनता से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विशेष रूप से यूक्रेन में फंसे छात्रों की समस्याओं को दूर करने के अलावा महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा करेगी।

  • लोकसभा स्पीकर से मिलेंगे भगवंत मान

    पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान आज लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। भगवंत मान अपने इस्तीफे को लेकर स्पीकर ओम बिरला से आज दोपहर मुलाकात करेंगे।

  • 17 मार्च को नहीं होगी राज्यसभा की कार्यवाही

     

    राज्यसभा की कार्यवाही 17 मार्च को नहीं होगी। 17 मार्च को होलिका दहन के चलते राज्यसभा की कार्यवाही नहीं होगी।

  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर हरदीप सिंह पुरी

     

    मेरे पास यूएसए, कनाडा, जर्मनी, यूके, फ्रांस, स्पेन, श्रीलंका और भारत के तुलनात्मक डेटा हैं। इन सभी देशों में इस प्रतिनिधि अवधि के दौरान पेट्रोल की कीमत में 50%, 55%, 58%, 55% की वृद्धि हुई है। भारत में ये केवल 5% बढ़ा है: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी

     


  • कश्मीरी पंडितों को लेकर कांग्रेस पर जितेंद्र सिंह का हमला

     

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने संसद के बाहर कश्मीरी पंडितों के मामले पर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलतियों के कारण ही सबसे दर्दनाक हालत में कश्मीरी पंडित समुदाय को अपना घर छोड़ना पड़ा था।

     


  • सदन की कार्यवाही स्थगित

     

    लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे के लिए स्थगित हो गई है।

     


  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बोले हरदीप सिंह पुरी

     

    केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद में तेल की कीमतों को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 5 नवंबर को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत दी थी। हम और भी कदम उठाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, 9 राज्यों ने तेल के दाम कम नहीं किए।