Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

शुभेन्दु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बात


  • नंदीग्राम विधानसभा सीट से ममता बनर्जी को हराकर विधानसभा पहुंचे शुभेन्दु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों के बीत कई मुद्दों पर बातचीत हुई. पार्टी ने शुभेंन्दु को विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता चुना है.

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक शुभेन्दु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुभेन्दु अधिकारी ने पीएम मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात की. इससे पहले मंगलवार को उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के कई शीर्ष नेताओं के मुलाकात की थी.

बीजेपी के नेताओं से हुई मुलाकात

पश्चिम बंगाल में विपक्ष का नेता बनने के बाद शुभेंन्दु अधिकारी पहली बार बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इन नेताओं से मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई.

नंदीग्राम सीट से हासिल की थी जीत

पश्चिम बंगाल में इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर शुभेन्दु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कड़े मुकाबले में मात दी थी.