Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 17,650 के करीब


  • वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयरों में गिरावट के साथ सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा गिर गया। शुरुआती सत्र में 59,127.04 पर लुढ़कने के बाद, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 102.49 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,196.83 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 28.60 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 17,662.65 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके बाद सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। दूसरी ओर, मारुति, भारती एयरटेल, पावरग्रिड और एचयूएल के शेयर लाभ पाने वालों में शामिल थे।

पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 533.74 अंक या 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,299.32 पर और निफ्टी 159.20 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 17,691.25 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने सोमवार को 860.50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।