Latest News करियर

CBSE में पहली बार दसवीं की तैयारी के लिए ‘फाइनल रिवीजन बुक’ को किया गया लॉन्च


बोर्ड परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होगी। ऐसे में CBSE के छात्र अंतिम तैयारी के खुद में दबाव महसूस कर रहे हैं। बहुत सारे छात्र अभी भी पैटर्न में हुए बदलाव यानी नवीनतम पैटर्न के बारे में अनिश्चित हैं और अंतिम दो महीनों में ब्रोर्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ तैयारी कैसे करें? इस पर विचार कर रहे हैं।

इस बात को ध्यान में रखते हुए, Educart ने छात्रों को अनूठी पुस्तक प्रदान करके मदद करने का फैसला किया है। इस पुस्तक को न्यूनतम मूल्य पर लॉन्च किया गया है।

1. इस किताब का नाम ‘फाइनल रिवीजन ऑफ ऑल दी सब्जेक्ट्स‘ है। Educart की सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर, सोनाली खोसला जी ने कहा, “हम इस किताब पर पिछले 6 महीने से केन्द्रीय विद्यालय और शीर्ष निजी स्कूलों के CBSE विशेषज्ञ विषयों के शिक्षकों के साथ काम कर रहे हैं, ताकि हर CBSE छात्र इसका फायदा उठा सके।”

2. सोनाली जी ने यह भी कहा कि “काफी छात्रों को अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि एकदम अंतिम समय में तैयारी का सबसे सही साधन क्या है। Educart की ‘फाइनल रिवीजन बुक’ में सभी विषय के प्रत्येक चैप्टर के सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा बिंदुओं और विषयों के उदाहरण शामिल है, जो इस वर्ष प्रत्येक अध्याय के ऑब्जेक्टिव सेक्शन में आ सकता है। 40 – 50% पेपर छात्र इस किताब के अध्याय से आराम से क्लियर कर पाएंगे।” 200 से कम पृष्ठों की यह पुस्तक बनाई गई है, जो आसानी से रिवाइज करने के लिए सभी मुख्य विषयों (गणित, विज्ञान, SST, अंग्रेजी और हिंदी ए) को सिर्फ 4-5 सप्ताह में कवर करेगी।

3. सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्नों की पहचान और विषयों के सार को निकालने के लिए पिछले 10 साल के CBSE पेपर, NCERT की किताबें और दीक्षा मंच के 20,000 से अधिक प्रश्नों पर मेहनत करके महत्वपूर्ण बिंदुओं को तैयार किया गया है। किताब में दिये गये इन सभी बिंदुओं को बहुत ही सरल तरीके से नक्शे के जरिए प्रस्तुत किया गया है।

4. कक्षा दसवीं के लिए CBSE की इस रिवीजन बुक की मांग इतनी ज्यादा दिखी है कि पहले से ही CBSE कैटेगरी में Amazon और Flipkart पर यह किताब #1 रैंक पर आ चुकी है। इसके अलावा विद्यार्थी सैंपल पेपर्स से भी Educart की किताबों से अभ्यास कर रहे हैं, ताकि छात्र प्रत्येक विषय की परीक्षा से पहले खुद को परख सकें।