नई दिल्ली, शुरुआती घंटे में रही तेजी के बाद, खबर लिखे जाने तक शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 25 अंक गिरकर 62,823 और निफ्टी 3 अंक टूटकर 18,631 पर ट्रेड कर रहे हैं।
बैंक निफ्टी आज 163 अंक गिरकर 44,158 पर कारोबार कर रहा है और BSE मिड कैप 94 अंक की तेजी के साथ 27,605 पर कारोबार कर रहा है तो वहीं BSE स्मॉल कैप 70 अंक चढ़कर 31,455 पर ट्रेड कर रहा है।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
सुबह 10 बजे तक इंडसइंड बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के शेयर टॉप गेनर रहे हैं।
वहीं टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर रहे हैं।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम के शेयर टॉप गेनर रहे हैं।
वहीं टाटा स्टील, ओएनजीसी, M&M, एचयूएल, इंफोसिस के शेयर अभी तक टॉप लूजर रहे हैं।
मजबूती के साथ खुला रुपया
शुक्रवार को शेयर बाजारों के शुरुआती घंटे में जारी तेजी के बीच आज रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की तेजी के साथ 82.46 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा।
अन्य बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों की बात करें तो सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग आज हरे निशान में कारोबार कर रहे है। वहीं कल यानी गुरुवार को अमेरिकी बाजार भी हरे निशान पर बंद हुआ था।
तेल के दामों में गिरावट
शुक्रवार को ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.51 फीसदी गिरकर 75.57 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल यानी गुरुवार को 212.40 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदी।