Latest News महाराष्ट्र

नासिक ऑक्सीजन लीक केस: बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा- आखिर कैसे हुई ये घटना


  • मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक से रिसाव के बाद सप्लाई बंद हो जाने से 22 कोविड मरीजों की मौत की घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है. घटना पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है. मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी की पीठ ने चार मई तक हलफनामा दाखिल करके यह बताने का निर्देश दिया कि घटना कैसे हुई.

सुनवाई के दौरान कुंभकोनी ने नासिक नगर निगम द्वारा संचालित डॉ जाकिर हुसैन अस्पताल में बुधवार को हुई घटना के बारे में अदालत को मौखिक ही कुछ तथ्यों से अवगत कराया. इस पर अदालत ने उन्हें विस्तृत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया. उन्होंने अदालत से कहा कि नासिक नगर निगम के अधिकारियों ने राज्य के मुख्य सचिव को जो रिपोर्ट भेजी है उसके अनुसार ऑक्सीजन टैंक को निजी कंपनी ‘ताइयो निप्पो सांसो कॉर्पोरेशन’ के साथ अनुबंध पर लगाया गया था. उन्होंने कहा कि टैंक के रखरखाव और उसमें भराव (फिलिंग) की जिम्मेदारी कंपनी की भी थी.