खेल

शृंखलाका भाग्य तय करेगा मेलबर्न टेस्ट-जो बन्र्स


एडीलेड (एजेन्सियां)। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जो बन्र्स का मानना है कि भारत के खिलाफ २६ दिसम्बर से मेलबर्न में शुरू होने वाला दूसरा टेस्ट मैच चार मैचों की शृंखला का भाग्य तय करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा और इसलिए उनकी टीम इसमं कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट की शर्मनाक हार के बाद अब पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौटने वाले विराट कोहली के बिना दूसरे मैच में उतरेगी। शृंखला के बाकी मैचों में अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करेंगे। बन्र्स ने सोमवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा हमें भी अपनी टीम में कुछ कमियां नजर आयी हैं। हमें केवल अच्छी तैयारी करनी है, अच्छी शुरुआत करनी है और पिछले मैच की लय को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा हम जानते हैं कि भारतीय खिलाड़ी अगले टेस्ट में वापसी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे क्योंकि यह मैच शृंखला का भाग्य तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। बन्र्स ने माना कि कोहली और चोटिल मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति ‘बड़ा नुकसानÓ है लेकिन उन्हें भारत से दमदार वापसी की उम्मीद है। बन्र्स ने कहा उन जैसे विश्वस्तरीय खिलाडिय़ों की जगह भरना हमेशा मुश्किल होता, लेकिन जब देखते हैं कि उनकी जगह कौन खिलाड़ी लेने वाले हैं तो फिर हम अगले मैच के लिये बहुत अच्छी तैयारी करेंगे। हम जानते हैं कि भारत मजबूत वापसी करेगा। पहले टेस्ट मैच के दौरान शमी की कलाई में फ्रेक्चर हो गया जिससे वह शृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो गये। बन्र्स शृंृंखला से पहले खराब फार्म में चल रहे थे लेकिन एडीलेड ओवल में दूसरी पारी में अद्र्धशतक जड़कर उन्होंने अच्छी वापसी की। बन्र्स ने कहा कि तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर खेले गये पुल शाट के बाद वह अपनी पुरानी लय में आ गये। उन्होंने कहा यह कितना दिलचस्प है कि अक्सर एक शाट आपको वह दे देता है जो एक बल्लेबाज के तौर पर आप तलाश रहे होते हैं। उमेश यादव पर मेरा पहला पुल शाट ऐसा ही था जिसके बाद मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा था। दूधिया रोशनी में खेले गये पहले टेस्ट की दूसरी पारी में जोश हेजलवुड (आठ रन देकर पांच विकेट) और पैट कमिन्स (२१ रन देकर चार) की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम अपने न्यूनतम स्कोर ३६ रन पर आउट हो गयी थी। बन्र्स ने कहा हमारी टीम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। हम हर किसी के खिलाफ किसी भी स्थान पर आत्मविश्वास के साथ खेलते हैं। हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा। उन्होंने पहली पारी में भी अच्छी गेंदबाजी की थी। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शा रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं लेकिन बन्र्स ने उन्हें किसी तरह की सलाह देने से इनकार कर दिया क्योंकि वह उनके खिलाफ खेल रहे हैं। उन्होंने कहा मैं नहीं जानता कि वह वास्तव में किस तरह की फार्म में है। वह भारत की तरफ से खेल रहा है तो अच्छा खिलाड़ी होगा। पारी की शुरुआत करना चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन मैं शृंखला के आखिर में उसे कुछ सलाह दे सकता हूं पर अभी नहीं।