पटना

शेखपुरा: बीपीएससी में जिले के उमाशंकर ने 267वां तथा विकास ने 796वां रैंक लाया


एक बने रेवेन्यू ऑफिसर तो दूसरा बनेंगे एससी-एसटी वेलफेयर ऑफिसर

बिहाशरीफ/शेखपुरा (आससे)। बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शेखपुरा जिला के छात्रों ने परचम लहराया है। एकसारी बिगहा के उमाशंकर ने जहां इस परीक्षा में 267वां रैंक लाया है, एकसारी बीघा गांव निवासी उमाशंकर ने 267वां रैंक प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया। उमाशंकर गांव निवासी संजय कुमार के पुत्र बताये जाते हैं। उनकी इस सफलता को लेकर उनके परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों में खुशियां देखी जा रही है। इस सफलता के बाद उन्हें रेवेन्यू ऑफिसर बनाया गया है। बताया जाता है कि उमाशंकर की प्रारंभिक पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय जमालपुर में हुई जबकि उच्च शिक्षा उन्होंने दिल्ली में हासिल की। इससे पहले भी वे कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता हासिल कर चुके हैं।

वहीं शेखोपुरसराय प्रखंड के ओनावां गांव के विकास चंद्र ने 796रैंक लाकर इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। विकास चंद्र अब सिलेक्शन एसटी-एससी वेलफेयर ऑफिसर के रूप में चयनित किये गये है। 10वीं तक की पढ़ाई भागलपुर के डिवाईन हैप्पी स्कूल में की, जबकि 12वीं से इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई पंजाब के संत लोगोवाल इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से की। मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद वे दिल्ली में तैयारी कर रहे थे। 2021 के अप्रैल महीने में यूपीपीएससी में 24वां रैंक आया और डिप्टी कलक्टर के रैंक में पोस्टिंग मिली। इनके डॉ॰ विजय कुमार भागलपुर के महादेव सिंह कॉलेज में भूगोल विभाग के प्रोफेसर है।