Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

शेयर बाजार खुलते ही हुए चित, TechM-BajajFin के स्‍टॉक को सबसे ज्‍यादा नुकसान


नई दिल्‍ली,। शेयर बाजार शुक्रवार को खुलते ही धड़ाम हो गए। Sensex पिछले बंद से 400 अंक नीचे 59039 अंक पर खुला और बाद में इसमें और ज्‍यादा गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मेन इंडेक्‍स के 30 शेयरों में सिर्फ 6 शेयर हरे निशान पर थे। खबर लिखे जाने तक निफ्टी भी गिरकर 17,613 अंक पर खुला था और 180 अंक नीचे कारोबार कर रहा था।

इससे पहले घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 634 अंक का गोता लगाकर 60,000 अंक के नीचे बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट के बीच आईटी, ऊर्जा और वित्तीय शेयरों में भारी बिकवाली के साथ बाजार नीचे आया।

कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 634.20 अंक यानी 1.06 प्रतिशत लुढ़ककर 59,464.62 पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 181.40 अंक यानी 1.01 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,757.00 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में 4.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में बजाज फिनसर्व रही। इसके अलावा इन्फोसिस, टीसीएस, सन फार्मा, एचसीएल टेक, एचयूएल, डॉ. रेड्डीज, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में प्रमुख रूप से गिरावट रही। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं। इनमें 4.86 प्रतिशत तक की तेजी रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 नुकसान में रहे।