Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

शेयर बाजार ने ली अच्‍छी बढ़त, 900 अंक ऊपर गया सेंसेक्‍स


नई दिल्ली, । वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सेंसेक्स रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), कोटक बैंक (Kotak Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में बढ़त के साथ मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ गया। शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 444.17 अंक या 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,191.31 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 131.60 अंक या 0.78 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,043.85 पर पहुंच गया। दोपहर 12 बजे के बाद सेंसेक्स 970 अंक से अधिक तेजी के साथ 57,653 अंक पर ट्रेड कर रहा था।

सोमवार को बड़ी गिरावट

चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजारों (Stock Market) में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 949.32 अंकों का गोता लगाकर 56,747.14 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा कारोबारी सत्र है, जब बाजार नीचे आया है। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 284.45 अंकों की गिरावट के साथ 16,912.25 अंक पर बंद हुआ।