Latest News बिजनेस

शेयर बाजार में गिरावट, निफ्टी 14700 के करीब, गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स


नई दिल्ली। देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों ने जोर पकड़ लिया है इसका सीधा असर ग्लोबल बाजार (Global Market) पर दिख रहा है इन संकेतों के बीच इंडियन मार्केट ने भी बिकवाली के साथ बुधवार को कारोबार शुरु किया है। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 239.89 अंक लुढ़क कर 49,811.55 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है वहीं निफ्टी इंडेक्स ( NSE Nifty) 70.50 अंक फिसलकर 14,744.25 के लेवल पर है। बैंक निफ्टी भी 300 अंक नीचे ट्रेड पर है।
मंगलवार को शुरुआती कारोबार अधिक चढ़ा
बता दें कि मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 301.17 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 50,072.46 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 94.40 अंक या 0.64 प्रतिशत बढ़कर 14,830.80 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त इंडसइंड बैंक में हुई, जबकि एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति भी बढऩे वाले शेयरों में शामिल थे।

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटा
घरेलू शेयर बाजार में बिकलावी और विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 72.53 के स्तर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी कोषों को बाहर जाने से भी रुपये पर दबाव बना। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.51 पर कमजोरी के साथ खुला और आगे जमीन खोते हुए 72.53 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले करीब 10 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

रुपया पिछले सत्र में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 72.43 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 92.42 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत बढ़कर 60.97 डालर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार सकल आधार पर 108.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।