Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

शेयर बाजार में गिरावट, बैंकिंग, मेटल शेयरों में कमजोरी से सेंसेक्स गिरा


भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को भारी बिकवाली के साथ निचले स्तर पर खुला।कोविड -19 के डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामलों वैश्विक आर्थिक सुधार पर इसके प्रभाव की चिंताओं पर एशियाई शेयरों के अनुरूप घरेलू बाजार में गिरावट आई।

बिकवाली का नेतृत्व बैंकिंग मेटल शेयरों ने किया।

बीएसई सेंसेक्स 615 अंक की गिरावट के साथ 55,013.98 अंक के इंट्रा डे लो को छू गया। हालांकि, यह निचले स्तर से उबर चुका है।

सुबह 10.02 बजे सेंसेक्स अपने पिछले बंद 55,629.49 अंक से 306.43 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,323.06 पर कारोबार कर रहा था।

यह 55,159.13 पर खुला अब तक 55,495.60 के इंट्रा डे हाई को छू चुका है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 114.15 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,454.70 पर कारोबार कर रहा था।