सुबह करीब 10.20 बजे सेंसेक्स 53,007.05 पर था, जो 52,975.80 के पिछले बंद से 31.25 अंक या 0.06 प्रतिशत ज्यादा है।
यह 52,985.26 पर खुला 53,052.68 के इंट्रा डे हाई 52,783.63 के निचले स्तर को छू गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 11.50 अंक या 0.07 प्रतिशत अधिक 15,867.55 पर कारोबार कर रहा था।