श्याम भक्तों ने सपरिवार जलाया दीपक
रांची। हरमू रोड निज मंदिर खाटु श्याम जी में दीप उत्सव का महापर्व बडे ही श्रद्धाभाव से मनाया गया। दीपावली के पावन अवसर पर लखदातार श्याम प्रभु को प्रातःकाल बेला में अमावस्या महास्नान कराया गया एवं भव्य श्रृंगार कर भोग अर्पित किया गया। वर्ष में एकमात्र अवसर ऐसा होता है जब श्याम बाबा का अमावस्या स्नान(श्यामल छवि) एवं तिलक श्रृंगार दर्शन भक्तों को करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। श्री श्याम मित्र मण्डल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका एवं मनोज खेतान ने अपराह्न भोग आरती पश्चात बाबा श्याम जी का केसर-चंदन तिलक किया।बाबा को नवीन वस्त्र(बागा) पहनाकर भव्य एवं अलौकिक श्रृंगार किया। मंदिर में विराजमान श्री बाला जी महाराज,देवों के देव महादेव भोलेनाथ, गणेश जी, कार्तिक भगवान, माता पार्वती एवं ठाकुर जी को भी नवीन वस्त्र पहनाकर दिव्य श्रृंगार किया गया। संध्या 5.30 बजे श्याम बाबा के मुख्य मण्ड द्वार पर अध्यक्ष गोपाल मुरारका, उपाध्यक्ष अशोक लडिया एवं मनोज खेतान ने सपरिवार क्रमवार देहली(द्वार) पूजन किया एवं रजत दीप प्रज्ज्वलित किया एवं बाबा को मोदक भोग अर्पित किया। सभी को मंदिर के मुख्य आचार्य धंनजय दुबे ने बाबा का विशेष भेट दिया। श्री श्याम मित्र मण्डल के कार्यकारिणी सदस्यों ने भी क्रमवार रजत दीप सपरिवार प्रज्ज्वलित किया। दीपावली के पावन दिवस का इन्तजार श्याम भक्तों को सम्पूर्ण वर्ष रहता है जब भक्तगण सपरिवार बाबा के मुख्य मण्ड पर दीप प्रज्जवलित कर मंगलकामना करते है। वर्ष 2017 से भक्तों को यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है कि सभी श्याम भक्त सपरिवार श्याम का सर्वप्रथम दर्शन कर दीवाली उत्सव मनाते है।बाबा के दरबार में लगभग 700 भक्तों ने दरबार में दीप प्रज्जवलित किया एवं बाबा का विशेष भेट प्राप्त किया।सभी श्रद्धालुओ को मोदक प्रसाद का वितरण मण्डल के वरिष्ठ सदस्य रतन सिंघानिया एवं अरूण राजगढ़िया ने किया।