चकिया। जिलाधिकारी संजीव सिंह अध्यक्षता में स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। दिवस में 52 प्रार्थना पत्र पढ़े जिसमें से मौके पर 5 प्रार्थना पत्र का निराकरण किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के पहुंचते ही सभागार में फरियादियों की कतार लग गई। दिवस में ग्राम पंचायत डुमरी में विकास कार्यों की जांच कराने से संबंधित शिकायत पर डीएम ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। सरैया में चकरोड़ पर कब्जा की शिकायत पर एसडीएम व बबुरी पुलिस को निर्देशित किया। नगर के वार्ड नंबर 9 विभूति नगर सड़क किनारे मानक के विपरीत सरकारी देसी शराब की दुकान हटवाने के संबंध में आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया। कौडि़हार पंप कैनाल बंद होने की शिकायत पर 3 दिन के भीतर चालू करने के निर्देश देने के साथ ही दिरेहु में शौचालय निर्माण में अनियमितता की जांच करने का आदेश मुख्य विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच कर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीपी द्विवेदी, तहसीलदार फूलचंद्र प्रसाद, जिला विकास अधिकारी पदमकांत शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उपनिदेशक कृषि, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सीओ प्रीति मिश्रा, कोतवाल रहमतुल्लाह खां तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।