श्रद्धा वाकर हत्याकांड मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं अब श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने शनिवार को एक नया खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि दिसंबर 2019 में उसकी पत्नी की सेहत बिगड़ गई थी, जिसके कारण वसई में श्रद्धा की हत्या के आरोपी प्रेमी आफताब पूनावाला के परिवार से मिलने के लिए हम उसके घर गए थे, लेकिन उसके छोटे भाई असद ने हमें अपने घर में आने की अनुमति नहीं दी। जिसके एक महीने बाद जनवरी 2020 में श्रद्धा की मां का निधन हो गया था। विकास ने वसई से आफताब के परिवार के अचानक चले जाने पर भी आश्चर्य व्यक्त किया है, जिसके कारण संदेह पैदा हो गया है कि अपराध के बारे में उन्हें संभावित जानकारी थी। बता दें कि आफताब का परिवार 11 नवंबर को हत्या के प्रकाश में आने से दो हफ्ते पहले वसई (पश्चिम) में अपने दीवानमान घर से चला गया था और आफताब ने उन्हें बाहर निकालने में मदद की थी। विकास ने याद किया कि कैसे और उनकी पत्नी और भाभी दिसंबर 2019 में वसई में आफताब के परिवार के घर गए थे। श्रद्धा ने 2019 में आफताब के साथ रहने के लिए घर छोड़ दिया था। चूंकि श्रद्धा की मां अस्वस्थ थीं, उन्होंने आफताब से उनकी शादी के लिए राजी होने का फैसला किया। विकास ने कहा, हमने श्रद्धा को फोन किया और कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है, इसलिए वह जल्द से जल्द शादी कर ले लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बावजूद हम आफताब के माता-पिता के घर गए, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमीन अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली में है। हालांकि, जब आफताब को पेश किया गया तो वह अदालत में नहीं आया। यह ज्ञात नहीं है कि उनका बयान दर्ज किया गया है या नहीं। मानिकपुर पुलिस का दावा है कि आफताब के परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है।