Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

श्रीनगर में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में 31 हफ्तों बाद पढ़ी गई जुमे की नमाज,


श्रीनगर: घाटी की सबसे पुरानी और एतिहासिक जामिया मस्जिद में शुक्रवार को लगभग 31 सप्ताह बाद नमाज अदा हुई। इस दौरान जामिया मस्जिद के आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त रहा। अलबत्ता, आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन मीरवाईज मौलवी उमर फारुक नमाज ए जुम्मा के लिए जामिया मस्जिद में नहीं पहुंच पाए। वह कथित तौर पर घर में नजरबंद रखे गए हैं।

ग्रीष्मकालीन राजधानी में डाउन-टाउन के नौहट्टा स्थित जामिया मस्जिद करीब 700 साल पुरानी है। आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारुक इसी मस्जिद मेें पांच अगस्त 2019 से पूर्व हर शुक्रवार को नमाज-ए-जुम्मा से पूर्व अपने खुतबे में अपने कश्मीर विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाते थे। नौहट्टा और उसके साथ सटे इलाके को अलगाववादियों का मजबूत गढ़ माना जाता है।