Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

श्रीलंका में बढ़ा बिजली संकट, इंडियन आयल कारपोरेशन ने छह हजार घन टन डीजल जहाज से भेजा


कोलंबो, । आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने बिजली बचाने के लिए सभी स्ट्रीट लाइटें बंद कर दी हैं। ईंधन की किल्लत को देखते हुए व्यापार के घंटे भी कम कर दिए गए हैं। श्रीलंका की ऊर्जा मंत्री पवित्रा वनियाराची ने कहा कि ईंधन के निर्यात के लिए विदेशी मुद्रा की कमी को देखते हुए मई के महीने तक इसी तरह बिजली की कटौती जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि भारत ने 50 करोड़ डालर के कर्ज पर डीजल से लदा जहाज भेजा है, जो शनिवार तक श्रीलंका पहुंचेगा।

सड़कों की बिजली बंद करने के निर्देश

भारत की सरकारी तेल कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन ने श्रीलंका की सहायता के लिए छह हजार घन टन डीजल जहाज से भेजा है। द्वीप देश श्रीलंका में आजकल 2.2 करोड़ लोग 13 घंटों की बिजली कटौती से जूझ रहे हैं। इसीलिए ऊर्जा मंत्री सभी सड़कों की बिजली बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

भारत ने भेजी मदद 

चूंकि पेट्रोलियम पदार्थों को खरीदने के लिए उनके पास विदेशी मुद्रा की भारी कमी है। ऐसे मौके पर भारत ने अपना पड़ोसी धर्म निभाते हुए उसका बड़ा मददगार बनकर उभरा है।