Latest News खेल

संजू सैमसन ने शतकीय पारी खेलकर हासिल किया ऐसा कारनामा,


नई दिल्लीः आईपीएल सीजन का चौथा मैच पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर एक ऐसा रिकॉर्ड नाम कर लिया जो कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया।

उन्होंने 119 रन बनाए। संजू सैमसन का आईपीएल में बतौर कप्तान ये पहला मैच था। उन्होंने बतौर कप्‍तान अपने डेब्‍यू मैच में शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. संजू सैमसन आईपीएल इतिहास में कप्‍तान के तौर पर डेब्‍यू करते हुए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।

संजू सैमसन ने 119 रनों की पारी खेली, जिन्होंने 63 गेंदों का सामना किया। उन्होंने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ा। इससे पहले वह साल 2017 में पुणे की टीम और साल 2019 में हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ चुके है।

इस खिलाड़ी से पीछे संजू

आईपीएल के इतिहास में भारतीय क्रिकेटर्स द्वारा शतक लगाने की बात की जाए तो संजू सैमसन अब केवल विराट कोहली से ही पीछे रह गए हैं। विराट आईपीएल में पांच शतक जड़ चुके हैं।