नयी दिल्ली

संसद में सरकार की सफाई आंदोलन में शामिल किसानों को NIA ने नहीं किया तलब


केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में शामिल किसानों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा तलब नहीं किया गया है। दरअसल, दिग्विजय सहित कांग्रेस के कुछ नेताओं ने राज्यसभा में एक सवाल के माध्यम से केंद्र सरकार से यह जानना चाहा था कि क्या वर्तमान में चल रहे किसानों के आंदोलन में शामिल किसानों को एनआईए ने तलब किया है। इसके जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने लिखित जवाब में कहा, “जी नहीं।”

ज्ञात हो कि एनआईए आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच करता है। बता दें कि हजारों की संख्या में किसान केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर लगभग 2 महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं। इनमें अधिकतर किसान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं।