News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

संसद में OBC बिल पर चर्चा, अधीर रंजन बोले, 50 फीसदी से ज्यादा हो आरक्षण


  • नई दिल्ली  पिछड़ा वर्ग से जुड़े संविधान संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा शुरू हो चुकी है। कांग्रेस ने बिल का समर्थन किया है। लोकसभा में बहस के दौरान कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी भी सदन में मौजूद हैं। चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बिल का समर्थन करते हुए मांग की कि बिल में 50 फीसदी आरक्षण की बाध्यता की जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में 69 फीसदी आरक्षण है। दूसरी ओर केंद्र सरकार ओबीसी बिल को राज्यसभा में पारित कराने के लिए सक्रिय हो गई है। हालांकि ओबीसी बिल को विपक्ष के कई दलों ने समर्थन किया है, वहीं भाजपा ने भी सोमवार को राज्यसभा में अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है। भाजपा ने 3 लाइन का व्हिप जारी कर सांसदों से कहा है कि सभी सांसद 10 और 11 अगस्त को सदन में उपस्थित रहें। इसके अलावा लोकसभा में भी आज ओबीसी बिल पर चर्चा होगी। इससे पहले आज भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक ही हुई, जिसमें भी भाजपा ने अपनी आगामी रणनीति पर चर्चा की है।सोमवार को लोकसभा में पेश हुआ था विधेयक

    इससे पहले केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में ओबीसी विधेयक को पेश कर दिया था। इस विधेयक के जरिए राज्यों को OBC लिस्ट तैयार करने का अधिकार प्राप्त हो जाएगा। भाजपा द्वारा राज्यसभा में अपने सांसदों को व्हिप जारी करने के पीछे का कारण है कि लोकसभा में बिल पास होने के बाद अब राज्यसभा में भी पेश होने के बाद जल्द से जल्द पास किया जा सके। इधर OBC बिल को लेकर कांग्रेस सहित 15 विपक्षी दलों ने भी चर्चा कर रणनीति तैयार की है। बैठक में विपक्षी दलों ने ओबीसी संविधान संशोधन विधेयक को समर्थन देने का फैसला किया है। राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद में 127 वां संविधान संशोधन विधेयक 2021 सरकार लाने जा रही है। हम सभी विपक्षी पार्टियों के नेता और संसद सदस्य इस बिल का समर्थन करेंगे।