Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

सऊदी में 13 अप्रैल को होगा पहला रोजा, दुबई में रमजान दौरान रेस्तरां पर्दे से ढकने की अनिवार्यता खत्म


दुबईः मुस्लिम समाज के लिए रमजान माह की बहुत अहमियत है। दुनिया भर में चांद का दीदार करने के बाद रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत होती है। इस बीच गल्फ न्यूज़ ने खबर दी है कि सऊदी अरब में रविवार 11 अप्रैल को चांद नहीं देखा गया इसलिए वहां 13 अप्रैल को पहला रोजा होगा। सऊदी अरब के सर्वोच्च न्यायालय की ओर से लोगों से रमजान का चांद देखने की अपील की गई थी, लेकिन लेकिन चांद कहीं भी नहीं दिखा ऐसे में सऊदी सुप्रीम कोर्ट की ओर से घोषणा की गई है कि चांद रविवार को देश में कहीं भी चांद दिखाई नहीं दिया इसलिए पहला रोजा 13 अप्रैल को होगा। जानकारों के मुताबिक 13 अप्रैल को दुनिया के अन्य देशों में रमजान का महीना संभवतः 13 अप्रैल 2021 से शुरू हो रहा है।

उधर, दुबई में लंबे समय से चली आ रही उस अनिवार्यता को बंद करने की दिशा में कदम उठाया गया है जिसमें रमजान के दौरान सभी रेस्तरां को दिन के वक्त परदों से ढकना आवश्यक हुआ करता था ताकि रोजा रख रहे लोगों की नजर से खाद्य पदार्थ दूर रहें। यहां के आर्थिक विकास विभाग ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को इस कदम की घोषणा की।सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने कहा, ”रेस्तरां अपने यहां पर्दे आदि लगाए बगैर ही ग्राहकों को भोजन परोस सकेंगे।

पहले पर्दे लगाना अनिवार्य हुआ करता था।” इसमें कहा गया, ”यह नया आदेश पहले के वर्षों में जारी उन आदेशों का स्थान ले लेगा जिनके तहत रोजा रखने वालों की खातिर खानपान वाले हिस्सों को ढकना आवश्यक हुआ करता था।” नए नियमों के तहत दिन के वक्त भोजन परोसने के लिए अब रेस्तरां को पहले की तरह विशेष परमिट लेने की भी जरूरत नहीं होगी। खाड़ी के अरब देशों में रमजान के दौरान सार्वजनिक तौर पर खाने पीने पर जुर्माने लगाए जाते हैं तथा ऐसा करने वाला आदमी कानूनी पचड़ों में भी फंस सकता है। हालांकि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दुबई नियमों में बदलाव कर रहा है।